Chhath Puja Wishes in Hindi: छठ पूजा के शुभ मौके पर इन Quotes, Message और शुभकामना संदेश के जरिए अपनों को दीजिए बधाई
दिवाली के जाते ही भारतीय समाज का एक बड़ा वर्ग छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारी में लग जाता है। छठ का यह पावन पर्व (Chhath Pooja) कार्तिक मास की चतुर्थी से शुरू होकर 4 दिनों तक चलता है। छठ पूजा यूपी, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में बड़ी ही धूम-धाम से मनाई जाता है। हिंदू धर्म में छठ के उपवास को सबसे मुश्किल व्रत भी माना जाता है। इसमें व्रत रखने वाले लगातार 36 घंटे के लिए बिना कुछ खाए पिए उपवास करते हैं। छठ पूजा (Chhath Puja) में सूर्य देव और छठ मैया की पूजा की जाती है। इसमें उगते सूरज और डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है। इस पर्व पर किसी नदी, झील, तालाब पर लोग एकत्र होते हैं और त्योहार से जुड़ी सभी परंपराओं को अच्छे से पूरा करते हैं।
इतना ही नहीं छठ पर अपनों की मंगल कामना के लिए लोग आपस में छठ की शुभकामनाएं (Chhath Puja messages) भी देते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए हम छठ के महापर्व पर आपके लिए प्यार भरे शुभकामना संदेश (best Chhath Puja wishes) लेकर आए हैं। अगरआप भी परिवारजनों या फिर दोस्तों को छठ की बधाई देना चाहते हैं, तो इन संदेशों से दीजिए उन्हें शुभकामनाएं।
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मंगलमय हो आपको छठ का ये पावन त्योहार
जय छठी मईया।
बरसे हम सब पर छठ माता का आशीर्वाद,
मंगलमय हो आपको छठ पूजा का त्योहार।
मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से
छठ पूजा की अनंत शुभकामनाएं।
जय छठी मईया।
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशियां ही खुशियां लाया
सुख समृद्धि काआशीर्वाद देने
फिर से एक बार छठ पर्व आया
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
मंगलमय हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।
आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,
हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,
परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे
सूर्य देव और छठी मइया का आशीर्वाद
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।
खरना के दिन खाया जाता है खीर और भात,
नए जीवन की मांगी जाती है प्रार्थना,
आपकी सारी इच्छाएं सूर्य देव और
छठी मइया करें पूरी यही है हमारी कामना,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
कि हर जगह आपका नाम हो
दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो
घर और समाज में आप करें राज
ये कामना है मेरी आपके लिए आज
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
दिल में छुपी अभिलाषाओं को मिले नई उड़ान,
यह छठ पूजा आपके लिए रहे खास,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
हर जगह आपका नाम हो,
दिन दोगुना-रात चौगुना काम हो,
घर और समाज में आप करें राज,
ये कामना है मेरी आपके लिए आज,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
कभी ना हो कांटो से सामना
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी
छठ पर हमारी यही है शुभकामना
जय छठी मईया।
छठ मैया तब प्यार बरसाती है,
सब के जीवन में खुशियां भर जाती है,
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।
जीवन में नए अवसरों की शुरुआत हो
सूर्य देव और छठी मैया की कृपा से
आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों।
खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर घर लड्डू
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा।
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं
मेरी ओर से करें स्वीकार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करें,
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करें,
इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही कामना करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे आपकी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएं ।
सूर्यदेव की कृपा बनी रहे।
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।
आनंद और सुंदरता पूरे साल आपके साथ रहे।
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
जय छठी मईया।