Ravan updesh to Laxman: रावण ने लक्ष्मण को बताई थी ये तीन ज्ञान की बातें

मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को बताई थी ये तीन ज्ञान की बातें

मरने से पहले लक्ष्मण को जीवन की तीन सबसे बड़ी सीख दे गया था रावण

श्रीराम और रावण के बीच हुए युद्ध को सत्य व असत्य का संघर्ष माना जाता है। इसमें रावण की पराजय हुई लेकिन उसने मरते समय लक्ष्मण को व्यवहार और नीति की अनेक बातें बताईं। जिस समय रावण अपने आखिरी सांसें ले रहा था उस समय श्री राम ने लक्ष्मण जी को रावण से ज्ञान लेने को कहा। यह सुनकर लक्ष्मण जी हैरान हो गए कि श्री राम उन्हें अपने सबसे बड़े शत्रु से ज्ञान लेने को कह रहे हैं। तब श्री राम ने लक्ष्मण जी को समझाया कि इस संसार से नीति, राजनीति और शक्ति का महान पंडित विदा ले रहा है, तुम उसके पास जाओ और उससे जीवन की कुछ ऐसी शिक्षा ले लो जो और कोई नहीं दे सकता। लक्ष्मण ने आज्ञा का पालन किया और रावण के सिरहाने की ओर खड़े हो गए। परन्तु रावण ने लक्ष्मण जी को कुछ नही कहा। इसलिए लक्ष्मण जी वापस राम जी के पास लौटकर आए। तब श्री राम ने लक्ष्मण से कहा कि यदि हमें किसी से ज्ञान प्राप्त करना हो तो हमें उसके सिर के पास नही बल्कि चरणों के पास खड़े होना चाहिए।

See You Tube Video – मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को बताई थी ये तीन ज्ञान की बातें

राम की बात मानकर जब लक्ष्मण रावण के पास गए, तो रावण ने उन्हें तीन बातें बताईं।

  1. शुभस्य शीघ्रम:  रावण ने लक्ष्मण जी को पहली बात समझाते हुए कहा कि शुभ कार्य में देरी नही करनी चाहिए। जैसे ही किसी शुभ कार्य का चिंतन हो या मन में विचार आए उसे तुरंत कर ड़ालना चाहिए और इसके अलावा अशुभ को जितना टाल सकते हो उसे टाल दो। अर्थात शुभस्य शीघ्रम्। मैं श्रीराम को पहचान नहीं सका और उनकी शरण में आने में देरी कर दी, इसी कारण मेरी यह हालत हुई।
  2. शत्रु छोटा नहीं: अपने प्रतिद्वंद्वी या शत्रु को कभी कमजोर मत समझो। मैंने भी यही भूल की। मैं वानर और मनुष्य को तुच्छ समझता था। मैंने (रावण ने ) वानर-भालुओं की सेना और दो तपस्वियों (श्रीराम-लक्ष्मण) को कमजोर समझने की भूल की थी, जो मेरे लिए काल साबित हुई।
  3. रहस्य न बताओ:  मेरा भाई विभीषण मेरी मृत्यु का राज जानता था। मैने यह रहस्य अपने भाई को भरोसा कर बताया जिसके कारण आज में मृत्यु शैया पर पड़ा हूं। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी।

See You Tube Video – Bhakti Blog – Template

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यह लेख लोक मान्यताओं, हमारे पूज्य साधु संत और महान कथा वाचकों के दिए गए ज्ञान पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए AbhinavQuotes.Com उत्तरदायी नहीं है।