Janmashtami Wishes

Sri Krishna Janmashtami Wishes in Hindi|श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं हिंदी में

प्रत्येक वर्ष भारत में जन्माष्टमी का पर्व बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। इस पर्व का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है। इस दिन को हिन्दू धर्म के भगवान् श्री कृष्णा के जन्म दिवस की ख़ुशी में मनाया जाता है। इसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे – कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, अष्टमी रोहिणी, श्री कृष्ण जयंती, श्री कृष्णा जयंती आदि। उन्होंने धरती पर मानव रूप में जन्म लिया था वे मानव जीवन को बचाने के लिए और मानव के दुखों को दूर कर सकते हैं। इस पर्व पर बहुत से हिन्दू धर्म के अनुयाई व्रत रखते है ताकि वे भगवान् कृष्ण को प्रसन्न कर सके।

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये!

AbhinavQuotes.Com

पलकें झुकें , और नमन हो जाए,
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए ।
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ,
और आपके दर्शन हो जाए।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये!

AbhinavQuotes.Com

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल।
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार।
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार।
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार!

AbhinavQuotes.Com

देवकी-यशोदा है जिनकी मैया,
आने वाले है आपके घर कृष्ण-कन्हैया।
कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

AbhinavQuotes.Com

कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार।
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।

AbhinavQuotes.Com

श्रीकृष्ण की शक्ति और उनकी भक्ति,
लाए आपके जीवन में खुशियों की बहार।
मुरली मनोहर कान्हा की कृपा से,
आपको हर कदम पर मिले सफलता अपार।
दही हांडी की शुभकामनाएं!
कृष्णा जन्माष्टमी पर हर तरफ छाया हुआ है बहार,
राधा की उम्मीद और कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको ये जन्माष्टमी का त्यौहार।
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार,
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे।
नटखट कान्हा आये द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ।
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आँखो मे काजल की धार।
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार।
शुभ जन्माष्टमी!
जन्‍माष्‍टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं,
कि श्री कृष्‍ण की कृपा आप और
आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
शुभ जन्माष्टमी!
नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
दही की हांडी,
बारिश की फुहार।
माखन चुराने आए नंदलाल,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
शुभ जन्माष्टमी!
गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास।
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्‍ण कन्‍हैया।
कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा।
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएं!
भूल जाओगे ये संसार,
जब तुमको हो जाएगा कन्हैया से प्यार।
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी!
कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएं!