Life Quotes

Life Quotes In Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी

कोयल अपनी भाषा बोलती है,
इसलिये आज़ाद रहती हैं।
किंतु तोता दूसरे कि भाषा बोलता है,
इसलिए पिंजरे में जीवन भर गुलाम रहता है।


अपनी भाषा, अपने विचार और
अपने आप पर विश्वास करें।
सत्य पर चलने वाले परेशान
हो सकता हैं,पराजित नहीं।

चल जिदंगी नई शरुआत करते हैं,

जो उम्मीद औरों से की थी वो अब खुद सेकरतेहैं।

जिन्दगी का सबसे बड़ा रहस्य यह है की,
हम जानते है कि हम किसके लिए जी रहे है।

लेकिन ये कभी नहीं जान पाते,
कि हमारे लिए कौन जी रहा हैं।